वार्षिकोत्सव समारोह - एल.एम.एस.(डूंखरा)

07 Nov, 2018

 
कुल्लू के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय एल.एम.एस.में नवम् वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया | इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री तेजेन्द्र कुमार त्रिहान ,उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनमDSC_0671_(1) त्रिहान,एम.डी. शिक्षाविद् ललिता कँवर,एम.डी.संचालन उदय कँवर तथा पी.टी.ए.प्रधान श्रीमती पुष्पा नेगी के उपस्थित होने से कार्यक्रम में चार चाँद लग गए । उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनके प्रति सम्मान को दर्शाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बहुत ही मधुर एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाले गीत से हुई । इस कार्यक्रम में बच्चों ने अभिभावकों को बहुत प्रसन्न किया। अभिभावकों ने प्रस्तुतियों का खूब लुत्फ उठाया। पूर्ण समारोह उनके द्वारा सराहना का पात्र बना।
भारी वर्षा के बाद खराब मौसम में भी आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की पूर्ति बहुत ही सहजता से हुई।इस कार्यक्रम में बच्चों के समग्र विकास की ओर ध्यान देते हुए इसे मुकम्मल किया गया। इस समारोह में समस्त विषय बाल केन्द्रित थे।इस समारोह का मुख्य विषय था "वेक अप इंडिया"। सभी अध्यापकों ने प्यार और देखभाल से प्रस्तुतियों का अभ्यास करवाया था। सभी इस कार्यक्रम में बच्चों को उत्साहित एवं प्रेरित करने के लिए एकत्रित हुए थे ताकि वे अपनी कलाओं की प्रस्तुति दे सकें। सभी प्रस्तुतियां आकर्षक एवं मनोरंजक थीं। इस आयोजन का मुख्य कारण विद्यार्थियों का कौशल विकास होता है ,जिसे भली-भांति अपनाया गया। अंत में कक्षा तीसरी से दसवीं  तक के छात्रों ने सामूहिक प्रदर्शन दिया। जिसमें मुख्य अतिथि को तिरंगा पकड़ाकर सभी को मंच पर बुलाया गया,जिससे पूरे कार्यक्रम का समापन हुआ।यह दृश्य सबसे अधिक दर्शनीय था। सभी ने समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए अत्यंत गरिमापूर्ण समारोह को पूर्णतः सफल बनाया।    
 
Rani and Muskan
C-X