कुल्लू के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय एल ण् एमण् एस ण् में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रभात सभा बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गई । उस प्रभात सभा में कक्षा.9 के विद्यार्थियों ने कक्षा.10 के विद्यार्थियों की बचपन से लेकर अब तक की जीवन शैली का बखूबी उल्लेख किया। इसमें बताया गया कि कैसे सभी अध्यापकों ने प्यार एवं देखभाल से विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को सुगमता से निखारा है। प्रत्येक विद्यार्थी को उसके स्वभावानुसार पदवी देकर सम्मानित किया गया। सातों विद्यार्थियों को सात सितारे ; ेमअमद ेजंतद्ध का नाम दिया गया। उपस्थित सभासदों ने तालियां बजाकर सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।
इस समारोह का मुख्य विषय कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को अलविदा कहना और प्रोत्साहित करना था। सभी प्रस्तुतियां आकर्षक एवं मनोरंजक थीं। सबने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अंत में राष्ट्रगान गाकर समारोह को समाप्त किया गया।
भोर गमगीन होकर खबर लाई हैए
दिन भी बेचैन हैएधूप घबराई है ए
आपको हम फेयरवेल दे दें मगर
दिल सुबकने लगा आंख भर आई है।
कक्षा नौवीं