इंडियन इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइटेड नेशन

14 Jun, 2019

आयोजित इंडियन इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइटेड नेशन की सभा 24 मई 2019 को शुरू हुई। पहले दिन प्रात: ऑपनिंग सेरिमनी के साथ सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। इंडियन इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइटेड नेशन का सीधा अर्थ सभी को एक मुद्दे के ऊपर अपने विचार रखने का मौका मिलना है।  इसमें छः कक्ष थे , जो - लोकसभा, स्पेशल सबमिट, आइ. सी. आइ. सी., फोटोग्राफी आदि हैं।

 यह सभा कक्ष में 24 मई 2019 को शुरु हुई। इसमें प्रतिनिधियों ने भरपूर उत्साह के साथ एक मुद्दे के ऊपर बताया एवं समझाया। इस दौरान एक टी ब्रेक हुआ जिसमें प्रतिनिधियों ने चाय का भरपूर आनंद उठाया। यह कक्ष एक मुख्य द्वारा चलाया गया था। यह कई सालों से कुल्लू का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय  एल. ऍम. अस. में आयोजित किया  जा रहा है। जिससे बच्चों के कौशल विकास में मदद मिल रही है ताकि वे भविष्य के लिए तैयार हो सके और  अपने विचार व्यक्त कर सके। यह सभा कई विद्यालयों के बीच हुई। 26 मई 2019 को बच्चों ने अपने विरोधी को चुनौती पेश कर विजय प्राप्त की। हर कक्ष से तीन विजेता थे और तीन ऎसे थे जिन्होंने बड़ी सरलता  व अच्छे से सभा निभाई ।  उन्हें भी सम्मानित किया गया। इसके साथ  ही सभा समाप्त हुई।

सखिल 

कक्षा दसवीं