ला मोंटेसरी स्कूल में अध्यापकों के लिए कार्यशाला का आयोजन

23 Sep, 2019

दिनांक 14 सितंबर को ला मोंटेसरी स्कूल केलहेली में सीबीएसई द्वारा अध्यापकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न सीबीएसई द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों के लगभग साठ शिक्षकों ने हिस्सा लिया। यह कार्यशाला रीमॉडल्ड एसेसमेंट पर आधारित थी इस कार्यशाला में श्रीमती सुधा महाजन प्रधानाचार्य कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मोहल रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहीं। इस कार्यशाला में अध्यापकों को सीबीएसई द्वारा परीक्षा प्रारूप में किए गए परिवर्तनों संबंधी जानकारी दी गई। इसके साथ ही अपनी दैनिक दिनचर्या में अध्यापकों को कक्षा में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, उससे संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई । साथ ही किसी विशेष परिस्थिति में अध्यापक की छात्रों के प्रति क्या प्रतिक्रिया रहती है या उन्हें उन चुनौतियों का किस प्रकार प्रभावशाली रूप से सामना करना चाहिए यह भी बताया गया। अध्यापकों में प्रश्न पत्र निर्माण करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत करवाया गया कि उन्हें प्रश्न पत्र बनाते समय किन पैरामीटर्स को ध्यान में रखना चाहिए ताकि प्रश्न पत्र एक आदर्श प्रश्न पत्र बन सके। कुल मिलाकर यह कार्यशाला अध्यापकों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुई।

सितंबर माह में ही कक्षा 6 तक के अध्यापकों के लिए क्लासरूम मैनेजमेंट संबंधी एक और कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती दीपशिखा मुखर्जी ने अन्य अध्यापकों को कक्षा प्रक्रिया, अनुशासन,छात्रों का बेहतर प्रदर्शन ना कर पाना आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई व अध्यापकों द्वारा उनके अनुभव भी सांझा किए गए। विद्यालय छात्रों की बेहतरी के लिए समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन करता है जिसका सीधा-सीधा संबंध छात्रों के और बेहतर प्रदर्शन से जुड़ा रहता है।