हैप्पी होली 

10 Mar, 2020

एनसीसी भारत के युवा सेना संगठन में से एक है। एनसीसी का गठन युवाओं में सेना के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें सैन्य स्तर पर तैयार करने के लिए किया गया था। एनसीसी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। एनसीसी का संबंध भारत की तीनों सेनाओं जल सेना, थल सेना, वायु सेना से है। एनसीसी में शामिल युवा लड़के और लड़कियों को कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है जिससे कि वे आने वाले समय में सेना में शामिल होकर अपवाद ना बने। एनसीसी भारत के लगभग हर स्कूल और विद्यालय में मौजूद है। एनसीसी का मुख्य लक्ष्य युवाओं की देशभक्ति की भावना को धारा देना था। एनसीसी का गठन 16 अप्रैल 1948 को किया गया था। एनसीसी का मुख्य कथन है “एकता और अनुशासन”। यह एनसीसी के मूल्यों को दर्शाता है। बड़े गर्व का विषय है कि ला मोंटेसरी स्कूल पहला ऐसा निजी विद्यालय है जहां छात्रों को एनसीसी का प्रशिक्षण दिया जाता है और भविष्य के लिए उन्हें तैयार किया जाता है। इस बार 19 नवंबर को कक्षा नौवीं व दसवीं के 29 छात्र एविएशन कैंप के लिए पटियाला गए थे। वहां पर इन छात्रों को कमांडिंग ऑफिसर के दिशनिर्देश में VIRUS SW 80 एयरक्राफ्ट उड़ाने का स्वर्ण अवसर भी प्राप्त हुआ। इन के लिए यह एक अविस्मरणीय पल रहा क्योकि ये तीन हजार फुट की ऊंचाई पर थे। कैंप में छात्रों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और इन्हे बताया गया कि मुश्किल हालातों में स्थिति को कैसे संभाला जाए।हम सब के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे विद्यालय के छात्र इस कैंप से एक अनोखा अनुभव हासिल कर दूसरे विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बन चुके हैं। विद्यालय के साथ- साथ सभी अभिभावकों के लिए हर्ष और गर्व का विषय है कि इस वर्ष भी हमारा छात्र मधुर राजपूत गणतंत्र दिवस की परेड के लिए चयनित हुआ है जबकि इस से पहले भी विद्यालय की होनहार छात्रा विजय सोमिनी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा रह चुकी हैं।ये सब उपलब्धियां प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कंवर जी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है। विद्यालय छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है और एनसीसी भी इसी का एक चरण है।